पहले मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब को 9 विकेट से हराया।
आज अंडर 19 बालक वर्ग का पहला मैच सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब एवम् रानीखेत क्रिकेटर्स के मध्य खेला गया।
सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और पहले बैटिंग करते हुए सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब की पूरी टीम 35.2 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई, अपनी टीम के लिए आदित्य ने 31 रन और प्रणव भंडारी ने 17 रन बनाए।
रानीखेत क्रिकेटर्स के लिए दीपेश ने 4 और तुल्यांश ने 2 विकेट लिए साथ ही राघव, अरशान एवम् आयुष रावत ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरी पारी में रानीखेत क्रिकेटर्स ने 15.2 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
रानीखेत क्रिकेटर्स के गौरव शर्मा ने नाबाद 45 रन और शब्द ने नाबाद 42 रन की पारी खेली।
सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब के आदित्य ने अपनी टीम के लिए 1 मात्र विकेट लिया।
लीग का शुभारंभ समाजसेवी एवम् पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री भोला दत्त भट्ट ने किया।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, दिग्विजय कनवाल, कोच कैलाश मेहरा, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।
अंडर 19 लीग में कुल 6 टीमें प्रतिभाग कर रहीं है।
कल लीग का दूसरा मैच रानीखेत क्लब एवं सर्विसेज अल्मोड़ा क्लब के मध्य खेला जाएगा।
आज के मैच अंपायर हिमांशु चतुर्वेदी एवं कमलेश जोशी रहे, साथ ही निकित जोशी ने स्कोरिंग की।