‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत छावनी परिषद ने किया विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पौधों का रोपण
रानीखेत -“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सोमवार को छावनी परिषद, रानीखेत द्वारा मॉल रोड रानीखेत के चाइना व्यू के अशोक द्वारा के निकट छावनी आरक्षित कक्ष संख्या 8-बी में देवदार के लगभग 1000 पौंधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुमाऊँ रेजिमेंट केंद्र रानीखेत के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव दवारा किया गया. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक रानीखेत छावनी में 4500 पेड़ लगाए जाने कि योजना है. जिसमे देवदार,उतीस तथा ओक के पेड़ लगाए जायेंगे .
इस कार्यक्रम में छावनी परिषद अध्यक्ष, बिग्रेडियर संजय कुमार यादव, मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री कुनाल रोहिला, एस०एस०बी० रानीखेत के डिप्टी कमांडैण्ट श्री राहुल रायए, उप रक्षा सम्पदा अधिकारी श्री एस० के० श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री सुरेन्द्र यादव सहित छावनी परिषद के चिकित्साधिकारी डा० पवन तिवारी कार्यालय अधीक्षक श्रीमती रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद पन्त, वन राजिक श्री कमल किशोर फर्त्याल, स्वच्छता निरीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह, स्वच्छता निरीक्षक श्री चन्दन कुमार, स्टोर कीपर श्री चन्द्रभानु राणा, अवर अभियन्ता श्री गोपाल सिंह, मानचित्रकार श्री कृपाल सिंह मेहरा, चुंगी अधीक्षक श्री गोपाल राम, सहित कार्यालय एवं वन अनुभाग के कर्मचारीवर्ग उपस्थित थे।