पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में यूथ क्लब के अंतर्गत छात्राओं को धूम्रपान एवं नशे से नुकसान की जानकारी दी गई

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत -पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में यूथ क्लब के अंतर्गत छात्राओं को धूम्रपान एवं नशा से होने वाली बीमारियों एवं नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्राओं ने रैली निकालकर जन- जागरूकता कार्यक्रम चलाया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने मद्य एवं धूम्रपान निषेध के संबंध में नारे लगाकर जन मानस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इससे पूर्व प्रार्थना सभा में कक्षा- 12 की छात्रा दीक्षा तिवारी एवं चांदनी आर्या के द्वारा धूम्रपान एवं मद्य निषेध पर अपने विचार रखे । प्रधानाचार्य सोनिका नेगी के द्वारा छात्राओं को अपने घर,पड़ोस, समाज एवं क्षेत्र में धूम्रपान एवं नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में माया मेहरा, डॉ मंजू रावत ,लता अधिकारी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।