चिलियानौला में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व विधायक डॉ नैनवाल ने मांगे वोट
रानीखेत – निकाय चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रचार की गति तेज हो गई है। रानीखेत – चिलियानौला नगरपालिका में बीजेपी ने आज जनसंपर्क जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। जुलूस में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल भी शामिल हुए। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की।
बुधवार को बीजेपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी और वार्ड सभासद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु चिलियानौला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। घोड़ीखाल से जन संपर्क जुलूस बाजार के विभिन्न गली- मुहल्लों से होकर बीजेपी चुनाव कार्यालय पहुंच नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी राज्य भर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी।कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार का लाभ राज्य को विकास के रुप में मिला है जो अब निकायों में जीत के बाद नगरों के भरपूर विकास की तस्वीर के रूप में सामने आएगा। उन्होंने अध्यक्ष पद प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी सहित वार्ड सभासद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, जिलाध्यक्ष दीप भगत, ध्यान सिंह,नीरज तिवाड़ी, अश्विनी भगत, कैलाश उप्रेती,दर्शन बिष्ट, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, नगर महामंत्री उमेश पंत, निर्मला आर्या, तनुजा शाह, सुनीता डाबर, मीना वर्मा,राम सिंह, दीप चंद्राकर,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,सतीश तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।