केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने ताड़ीखेत विकासखण्ड में पी.एम.जी.एस.वाई अंतर्गत दो सड़कों का कराया निर्माण कार्य शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -केंद्रीय परिवहन सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने ताड़ीखेत विकासखण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सोनी -तितालीखेत एवं बूचडी़ -गगास सड़कों के कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल और सल्ट विधायक महेश जीना का जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी बैठक, जिलाध्यक्ष पद के‌ लिए दस कार्यकर्ताओं ने ठोका दावा

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा शुक्रवार को विनसर महादेव पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सौनी -तितालीखेत सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल व सल्ट विधायक महेश जीना सहित संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। तदुपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व विधायक डॉ नैनवाल खिरखेत इंटर कॉलेज पहुंचे यहां कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ और फूल-मालाओं से स्वागत किया। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बूचडी़-गगास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद के लालकुर्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए गणवेश

कार्यक्रम में .सयुंक्त मजिस्टेट रानीखेत राहुल आनंद ,.दीप भगत, मोहन नेगी, ललित मेहरा, नरेंद्र रौतेला, ध्यान सिंह नेगी, रामेश्वर गोयल, उमेश पंत,मुकेश पांडे,राम सिंह, ख़जान पांडे, पुष्पा तिवाड़ी,रमेश कोश्यारी, आशु भगत, कैप्टन चंदन सिंह, नीरज तिवाड़ी, दरवान सिंह नेगी, प्रकाश खाती, लता तिवाड़ी, जानकी रावत, दिनेश घुग्तियाल, पनी राम,विनोद कुमार, तारा तिवाड़ी,प्रधानाचार्य चंद्र शेखर आदि मौजूद रहे।