उत्तराखंड – बीजेपी विधानसभा उप चुनाव में दोनों सीटें हारी, मंगलोर और बद्रीनाथ सीट पर जीत से कांग्रेस को मिली संजीवनी
रानीखेत -बीजेपी मंगलोर और बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव हार गई है। उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोनों सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हो गई है। मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन 422 वोटों और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर लखपत बुटोला की 5095 वोटों से जीत हो गई है।
वहीं दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी से कम नहीं है। वही दोनों सीटों पर मिली जीत से कांग्रेस की तमाम बड़े नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस बीजेपी के अहंकार की हार बताया है।

ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन