उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल इस माह के अंत तक-शिक्षा मंत्री
रामनगर:- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई के अंत तक घोषित कर देगा।यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हुआ तो 1 महीने के भीतर आवेदन कर परीक्षा दे सकता है यह बात रामनगर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी।अब परीक्षा परिणाम तैयार किए जा रहे हैं जिसके तहत छात्रों के नौवीं और ग्यारहवीं के अंकों को देखा जा रहा है ।मंत्री ने स्पष्ट कहा कि परीक्षाफल से जो भी असंतुष्ट छात्र होगा वह 1 महीने के अंदर इसको लेकर आवेदन कर सकता है और परिस्थितियां ठीक होने पर उनकी परीक्षा कराई जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे जबकि इंटरमीडिएट में भी लगभग एक लाख 22 हजार 198 छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन कोविड संक्रमण के बढ़ने से उत्तराखंड विद्यालय परिषद ने भी अन्य राज्यों की भांति परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया।