उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के सिंबल आवंटन पर लगाई रोक, हाईकोर्ट में सुनवाई के दृष्टिगत लिया निर्णय

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- पंचायत चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। जिसके बाद चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्ष पौधरोपण

बता दें कि सिंबल आवंटन की कार्यवाही पर सोमवार 14 जुलाई की दोपहर 2:00 तक रोक लगा दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कल नैनीताल हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के दृष्टिगत 14 जुलाई 2:00 बजे तक सिंबल आवंटन वितरण की कार्यवाही को स्थगित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 503 (एम०बी०) वर्ष 2025 शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य में दिनांक 11 जुलाई, 2025 को पारित आदेश के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा एक स्पष्टता (Clarification) प्रार्थना-पत्र मा० उच्च न्यायालय में दाखिल किया गया है जिस पर दिनांक 14.07.2025 को पूर्वाह्न में सुनवाई होनी नियत हुई है।