रानीखेत में ‘उत्तरायणी -बिजनेस मीट’ कल, सफल उद्यमी किसानों और युवाओं के साथ करेंगे अपने अनुभव साझा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः-“उत्तरायणी-हिमालयी उद्यमियों का सम्मेलन”कल 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आयोजित होने जा रहा है।हिमालयन रिसोर्सेज इंवायरमेंट सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित में होने जा रही इस बिजनेस मीट में उत्तराखंड और देश के हिमालयी सरोकार से जुडे़ उद्यमियों के साथ क्षेत्र के कृषक और युवा शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

यहां आयोजन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आयोजन संस्था के संस्थापक नीरज बवाडी़ ने बिजनेस मीट के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं और कृषकों को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलम्बन की दिशा में प्रशस्त करना है। सम्मेलन में स्वरोजगार को लेकर कैसे जागृति आए इस बात पर मंथन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

उन्होंने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र के सफल उद्यमी किसानों और युवाओं से सीधा संवाद कर एंटरप्रन्योरशिप के क्षेत्र में आने के इच्छुक युवाओं का दिशा निर्देशन कर उनके लिए प्रेरणा शिखा बनेंगे। इसी तरह औद्यानिकी और बागवानी के क्षेत्र में सफलता पाए उद्यानविद कृषकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।कृषकों को आर्गनिक फार्मिंग के लिए अभिप्रेरित किया जाएगा।’नरेन 09 ‘चावल की पेटेंट ब्रीड से चर्चा में आए हल्दवानी के आर्गनिक फार्मर नरेन्द्र सिंह मेहरा कृषकों के साथ अनुभव बांटेंगे।इसी तरह बागवान गोपाल उप्रेती बागवानी पर और नितेश राजपूत फूड प्रोसेसिंग पर कृषकों के साथ जानकारियां साझा करेंगे। नीरज बवाडी़ के अलावा पत्रकार वार्ता में आयोजन से जुडे़ भुवन चन्द्र हराडी़,शेखर मैठानी और महेश आर्या भी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी