पैंशनर्स का आंदोलन 65 वें दिन जारी,आंदोलनकारियों ने कहा ,मांगे न मानी तो चुनाव में खामियाजा भुगतेगी सत्तासीन पार्टी

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण : तहसील मुख्यालय पर उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन रामगंगा भिकियासैंण का धरना आज 65 वे दिन भी जारी रहा। सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्याल्दे विकासखंड के पैशनर्स ने धरना दिया धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। और जन गीत गाकर सरकार को चेतावनी दी।
आन्दोलन को समर्थन देने के लिए आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, आज देश में ऐसी सरकारें काबिज हो गई है उन्हें जनता के सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है। देश भर में जनता सड़कों पर हैं परन्तु इन्हें कोई फर्क पड़ता। उन्होंने कहा सीनियर सिटीजन पिछले 65 दिनों से सड़कों पर हैं इतने लंबे अर्से के बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होना आश्चर्य में डालने वाली बात है। संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, यह राज्य पूरी तरह भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुका है। पैंशनर्स से पिछले नौ महीने से वसूली हो रही है अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में किसी के गोल्डन कार्ड बने नहीं हैं वसूली किस बात की हो रही है। इसका जवाब किसी के पास नही है। उन्होंने आगे कहा यदि आज़ कैबिनेट की बैठक में गोल्डन कार्ड के नाम पर कटौती बन्द करने का प्रस्ताव नहीं लाया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक को देब सिंह घुगत्याल, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विश्वम्बर दत्त सती, गंगा दत्त जोशी,आनन्द प्रकाश लखचौरा, किसन सिंह मेहता, मोहन सिंह नेगी, देबी दत्त लखचौरा, तुला सिंह तड़ियाल, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, यू डी सत्यबली,अम्बादत बलौदी, राजेन्द्र सिंह मनराल, देब सिंह बंगारी, बालम सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह बिष्ट, गंगा दत्त शर्मा, गोविन्द सिंह मनराल, परिवर्तन पार्टी के जमन सिंह मनराल, प्रकाश जोशी उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में बाल लेखन कार्यशाला में तीसरे दिन बच्चों द्वारा रचित'रानीखेत दर्पण'का लोकार्पण

जनगीत गाते आंदोलनकारी