राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में कार्यशाला के दूसरे दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
रानीखेत: राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में बालिकाओं हेतु दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिवस पर छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें कला एवं क्राफ्ट ,क्विज ,रोल प्ले आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रधानाचार्या कु बिशौला देवी द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या ने स्थान प्राप्त छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्राओं के बौद्धिक विकास एवं व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होती हैं।




ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन