रानीखेत पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, गुरू -शिष्य परम्परा के महत्व पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वतंत्रता सेनानी स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के संगीत विभाग में छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पाण्डे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गुरु वंदना आदि नृत्य और गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पाण्डे ने भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर संगीत विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० मुकुल कुमार, डॉ० दीपा नंदा, डॉ० पूनम आर्या, डॉ० रेखा सिलोरी तथा नीमा भण्डारी,नेहा, दीपक, प्रदीप रश्मि, निशा, हर्षित, कमल, राहुल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

इधर हिन्दी विभाग में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम में विभाग प्रभारी डा. रूपा आर्या, डॉ.सुमिता गड़कोटी, डॉ. सुमन फुलारा, डॉ. छत्रपति पन्त के अतिरिक्त हिमांशी बिष्ट, मोनिका पन्त, प्रेमा, चन्द्रा, पूजा, तनुजा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *