बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में अंतरविद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
चौखुटिया: बीरशिवा पब्लिक स्कूल चिनोनी चौखुटिया में बीरशिवा के संस्थापक स्वर्गीय एन एन डी भट्ट की जयंती के अवसर पर अंतरविद्यालय लोकनृत्य पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में एस एस बिष्ट पब्लिक स्कूल चौखुटिया ने प्रथम, सनराइज पब्लिक स्कूल भिकियासैंण ने द्वितीय और सरस्वती शिशु मंदिर मासी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्र प्रमुख श्रीमती मीना कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मनोज कुमार और विनीता पांडेय रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती मीना कांडपाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता छात्र जीवन का अहम हिस्सा है अतैव सभी विद्यालयों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने बीर शिवा पब्लिक स्कूल को भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया साथ ही बोर्ड परीक्षार्थियों से बेहतर अंक लाकर विद्यालय, अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रौशन करने को कहा। स्कूल एकेडमी निदेशक श्रीमती प्रीति पांडेय ने विजेता टीमों को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ए के कौशल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के प्रबंधक तिलकराज तलवार और निरूपेंद्र तलवार ने भी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए छात्र -छात्राओं वह शिक्षकों को बधाई दी है।