ग्राम पंचायत जाल के चमडोली पूर्णिया में मवेशीखोर गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की
रानीखेत– ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जाल के ग्राम चमडोली पूर्णिया में इन दिनों मवेशीखोर गुलदार का आतंक व्याप्त है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन भेजकर ग्राम क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।
ग्राम चमडोली में इन दिनों मवेशीखोर गुलदार की दहशत है। गुलदार अब की मवेशियों को निशाना बना चुका है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और इधर-उधर जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार से खतरे को भांपते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजकर ग्रामीणों ने ग्राम क्षेत्र में पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन