ग्राम पंचायत जाल के चमडोली पूर्णिया में मवेशीखोर गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जाल के ग्राम चमडोली पूर्णिया में इन दिनों मवेशीखोर गुलदार का आतंक व्याप्त है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन भेजकर ग्राम क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब की दुकानें खोलने के विरोध में अनशन स्थल पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- सीएम द्वारा दुकानें निरस्त करने के संकेत मिलना जन एकता की जीत

ग्राम चमडोली में इन दिनों मवेशीखोर गुलदार की दहशत है। गुलदार अब की मवेशियों को निशाना बना चुका है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और इधर-उधर जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार से खतरे को भांपते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजकर ग्रामीणों ने ग्राम क्षेत्र में पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।