ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य मोवडी़ और उनके पति पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति को बताया अतिक्रमणकारी,कहा कार्रवाई हो
रानीखेत – यहां ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर चिलियानौला निवासी व्यक्ति पर जिला पंचायत सदस्य मोवड़ी शोभा रौतेला एवं उनके पति हेमन्त सिंह रौतेला के प्रति झूठा व द्वेष युक्त आरोप लगाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि हीरा सिंह नेगी निवासी-चिलियानौला व उनके कुछ लोगों ने निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत मोवड़ी शोभा रौतेला एवं उनके पति हेमन्त सिंह रौतेला के प्रति एक झूठे व द्वेषभावना प्रेरित आरोप लगाये है जो कि उपर्युक्त व्यक्ति द्वारा 14जुलाई और 18नवम्बर 2024को उसके द्वारा अतिक्रमण किए जाने की लिखित शिकायत आपसे करने के बाद दुर्भावना में लगाए गए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि आपको संयुक्त हस्ताक्षर के साथ लिखित शिकायत करने के बाद आपके द्वारा लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया था एवं उक्त व्यक्ति द्वारा वन पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण व गधेरे को मूल स्वरुप से 7-8 मीटर दूर शिफ्ट करने व पेयजल स्रोत पर कब्ज़ा व लोक निर्माण विभाग की जमीन पर लोहे का गेट व नाले का मुख्य मार्ग बंद करना पाया गया है। विभागों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाये जाने संबंध में उक्त व्यक्ति हीरा सिंह नेगी को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिये गये हैं। जिससे ग्रसित होकर उक्त हीरा सिंह नेगी द्वारा धनबल से लोगों को प्रभाव में लेकर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य व उनके पति हेमन्त रौतेला के खिलाफ आरोप लगाये गये हैं जिसकी हम सभी कड़ी भर्त्सना करते हैं।
ज्ञापन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया कि ग्रामीणों की लिखित शिकायतों पर हुई जांच को सार्वजनिक किया जाए और उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए अन्यथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जनता आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान ग्राम प्रधान बग्वाली रौतेला देवेन्द्र सिंह रौतेला,निवर्तमान ग्राम प्रधान मल्ला बिशुवा प्रकाश जोशी, निवर्तमान ग्राम प्रधान थापला खुडोली मदन सिंह रावत, निवर्तमान ग्राम प्रधान पपनै कोठार अमित नेगी, महेंद्र डोगरा, पूर्व प्रधान हरीश राम, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडेय , सरपंच लक्ष्मण नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभात नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमन्त अधिकारी, प्रभात रावत छात्रसंघ अध्यक्ष, अरविंद पंवार आदि क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।