तेंदुए के आतंक से एरोड़ खनिया के ग्रामीण दहशत में, बीती रात्रि ऐरोड़ निवासी ग्रामीण पर किया हमला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- पिछले कई दिनों से नगर के समीपस्थ करोड़ -खनिया गांव‌ क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में ‌दहशत व्याप्त है। बीते दिनों में तेंदुआ चार-पांच ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर चुका है।बीती रात्रि करीब आठ बजे तेंदुए ने वन विभाग कार्यालय के निकट एरोड़ निवासी ग्रामीण पर हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  बयेड़ी पेयजल पम्पिंग योजना में अनियमितता को लेकर धूराफाट में क्रमिक अनशन 8वें दिन भी जारी, रानीखेत कांग्रेस ने दिया समर्थन

तेंदुए के ग्रामीणों पर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने आज वनाधिकारियों से मुलाकात कर तेंदुए को पकड़ने के‌ लिए पिंजरा लगाने की मांग की। वहीं एरोड़ खनिया की क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभा मेहरा ने वन क्षेत्राधिकारी गनियाद्योली को ज्ञापन देकर घटना से अवगत कराते हुए अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  "करुणा कलेवर – करुणा का रूप लेती कला”कलाकार प्रकाश पपनै की ओर से एक मानवीय कला पहल, पेंटिंग्स की कमाई आपदा पीड़ितों के लिए देंगे
Ad Ad Ad Ad