तेंदुए के आतंक से एरोड़ खनिया के ग्रामीण दहशत में, बीती रात्रि ऐरोड़ निवासी ग्रामीण पर किया हमला
रानीखेत- पिछले कई दिनों से नगर के समीपस्थ करोड़ -खनिया गांव क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बीते दिनों में तेंदुआ चार-पांच ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर चुका है।बीती रात्रि करीब आठ बजे तेंदुए ने वन विभाग कार्यालय के निकट एरोड़ निवासी ग्रामीण पर हमला किया।
तेंदुए के ग्रामीणों पर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने आज वनाधिकारियों से मुलाकात कर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। वहीं एरोड़ खनिया की क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभा मेहरा ने वन क्षेत्राधिकारी गनियाद्योली को ज्ञापन देकर घटना से अवगत कराते हुए अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।


तेंदुए के आतंक से एरोड़ खनिया के ग्रामीण दहशत में, बीती रात्रि ऐरोड़ निवासी ग्रामीण पर किया हमला
आदि कैलाश में पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का सफल आयोजन, सीएम ने कहा इससे साहसिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी