राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन,वोकल फॉर लोकल की अवधारणा पर विशद चर्चा

रानीखेत – स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “वोकल फॉर लोकल – ब्रिजिंग मार्केट्स, कम्युनिटीज एंड सस्टेनेबल ग्रोथ” का विधिवत समापन हुआ।
दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “वोकल फॉर लोकल – ब्रिजिंग मार्केट्स, कम्युनिटीज एंड सस्टेनेबल ग्रोथ” के समापन दिवस का उद्घाटन समापन सत्र के अध्यक्ष प्रोफेसर बी एम पांडे प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जया पांडे सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्रोफेसर पीएन तिवारी, प्रोफेसर आरके सिंह, द्वारा संयुक्त रूप से की। अध्यक्ष प्रो .बी एम् पांडे ने अपने संबोधन में वर्ल्ड ट्रांसफॉरमेशन मूवमेंट को वोकल फॉर लोकल अभियान से जोड़ते हुए समस्त शोधार्थियों एवं अन्य हितधारकों के मध्य चर्चा की। प्रोफेसर जया पांडे द्वारा इस संगोष्ठी का विशेष महत्व बताया क्योंकि यह हमारे स्थानीय अर्थव्यवस्था सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सक्षम है। प्रोफेसर सिंह द्वारा वोकल फॉर लोकल अभियान से जुड़ने की अपील की। इसके पश्चात डॉ सुधांशु जोशी एसोसिएट प्रोफेसर दून विश्वविद्यालय देहरादून, जो शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल है यूनिवर्सिटी आफ स्टैनफोर्ड और यूनिवर्सिटी आफ डर्बी द्वारा जारी सूची में, इस महत्वपूर्ण विषय पर सारगर्भित व्याख्यान ऑनलाइन माध्यम से दिया। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के परिपेक्ष में वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को सिद्ध करने वाले समस्त पहलुओं को बड़ी गहनता से सेमिनार में आए समस्त शोधकर्ताओं, प्राध्यापकों, एवं अन्य हितधारकों के मध्य रखा। एवं इस मुहिम को साकार रूप कैसे प्रदान किया जाए इस बात पर भी अपने विचार रखे।
इसके पश्चात तकनीकी सत्र में शोधकर्ताओं, प्राध्यापकों एवं अन्य ही धारकों द्वारा शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया गया। तथा इस दो दिवस की राष्ट्रीय संगोष्ठी के अंतिम सत्र में कुमाऊं विश्वविद्यालय, भीमताल परिसर के प्रबंधन विभाग, के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित जोशी द्वारा रानीखेत एवं उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के सफल उद्यमियों जो स्थानीय संभावना एवं उत्पादों को वैश्विक मंच तक ले गए हैं के बारे में विस्तार से चर्चा की, इसके साथ ही उन्होंने वोकल फॉर लोकल की प्रतिज्ञा लेने को जरूरत बताया। जब भी कोई व्यक्ति स्थानीय सामान खरीदे, तो उसके साथ फोटो #माय हीरो के साथ शेयर करें और स्थानीय वस्तु का प्रचार प्रसार करें। प्रोफेसर पीएन तिवारी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय द्वारा इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सार प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा समस्त गणमान्य अतिथियों एवं इस कार्यक्रम के संयोजक, आयोजक, एवं समस्त प्रतिभागियों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों, एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएं, शोधार्थी, प्राध्यापकगण, एवं अन्य हितधारक मौजूद रहे।

