इंतजार खत्म : आज दोपहर दो बजे जारी होगा सीबीएसई 12 वीं का रिज़ल्ट

ख़बर शेयर करें -

बारहवीं के नतीजों को लेकर छात्रों एवं अभिभावकों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है।छात्र 12 वीं के परिणामों को लेकर बेसब्र इंतजार में थे हालांकि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 31जुलाई तक परिणाम घोषित करने की समय सीमा तय की थी उस लिहाज से सही समय पर परिणाम जारी किए जा रहे हैं।बोर्ड आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर देगा। सीबीएसई 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। दरअसल, इस बार परीक्षा नहीं होने के चलते रोल नंबर नहीं जारी किया गया था, ऐसे में छात्र-छात्राएं इस लिंक https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर रोल नंबर खोज सकते हैं। इसके जरिये छात्र अपना परिणाम देख पाएंगे। बता दें कि  सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। सीबीएसई के एलान के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मामलों के चलते सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा रद कर दी थी, जिसके नतीजे शुक्रवार को जारी हो रहे हैं।