ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में शीतकालीन ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं संपन्न, विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत
रानीखेत -ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में शीतकालीन ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत मौखिक सामान्य ज्ञान , कविता लेखन , सुलेख , आर्ट बनाओ और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।विभिन्न वर्गो में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
आर्ट बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिनव कुमार,द्वितीय याम्या बिष्ट,तृतीय मुकुंद बिष्ट रहे।
निवेदिता, हर्षिता और निशिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कविता लेखन प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर सौरभ बिष्ट,द्वितीय हर्षिता व तृतीय स्थान पर भूमिका बिष्ट रहे। विजय बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार मिला। सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया द्वितीय पर कृतिका बिष्ट और तृतीय स्थान पर मयंक बिष्ट रहे। कृशांगीको सांत्वना पुरस्कार पर संतोष करना पड़ा।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नकुल बिष्ट प्रियांशु अधिकारी व रितिका बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मानव सिंह को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।
मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम तन्मय और मानव,द्वितीय प्रियांशु और नकुल व तृतीय तमन्ना और कोमल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नन्दन सिंह, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार, सहायक प्रधानाचार्य भुवन बिष्ट, बबिता आर्या, अंजलि नेगी सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।