बिजली के खुले तार के पेयजल पाइप के साथ बंधने से बस्ती में दौड़ पड़ा करंट, बड़ा हादसा होने से बचा
रामेश्वर गोयल
रानीखेत : बीती रात्रि लालकुर्ती कुमपुर बाजार बस्ती में बिजली के नंगे तार के पेयजल लाइन से बंधे होने के चलते बस्ती में करंट दौड़ गया जिसकारण बड़ा हादसा हो सकता था जो स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से होने से बच गया ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस्ती में एक जगह बिजली का तार पानी की पाइप लाइन से बंधा था जो कि जगह -जगह से कटा था । उसी पाइप लाइन से कुछ केबल टीवी की तार खुले हुए बंधी थी। क्योंकि पाइपलाइन टीन की चादर से जुड़ी हुई थी जिसकारण बिजली का करंट पूरी लाल कुर्ती में फैल गया ,जगह-जगह चिंगारी निकलने लगी वाकया रात्रि 7:00 से 8:00 बजे के मध्य का है ।
स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना विद्युत लाइनमैन को भी दी लेकिन विभाग की ओर से कुछ न होते देख स्थानीय निवासियों ने इन तारों को जैसे कैसे करके पाइपलाइन से हटाया तब कहीं एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचा। स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से कटी -खुली तार लाइनों को बदलने की मांग की है।