कदली वृक्ष यात्रा के साथ रानीखेत में 135वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ,आज से शुरू होगा मूर्ति निर्माण का कार्य

रानीखेत– कदली वृक्ष शोभा यात्रा के साथ पर्यटन नगरी में 135वें मां नंदा -सुनंदा महोत्सव की शुरूआत हो गई है। आज से कदली वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियां निर्माण का कार्य शुरू होगा जिनकी 31अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होगी।
गुरुवार की सुबह नंदा देवी मंदिर से पूर्व में आमंत्रित किए गए कदली वृक्षों को लाने के लिए यात्रा शुरू हुई। राय इस्टेट स्थित विमल भट्ट के माधव कुंज निवास परिसर से पूजा अर्चना के बाद कदली वृक्षों को लाया गया। कदली वृक्ष पूजन पं विपिन चन्द्र पंत ने संपन्न कराया।इस दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पारम्परिक नगाड़ों निशानों और छोलिया नृत्य के साथ मां नंदा सुनंदा का जय घोष करते हुए श्रद्धालुओं ने वृक्षों की भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा पूरे बाजार होते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची, जहां कदली वृक्षों को स्थापित कर दिया गया। गुरुवार शाम से कदली वृक्षों से मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 31अगस्त को नंदाष्टमी के दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में की जाएगी।सोमवार से दोपहर समय बच्चों और महिलाओं की तमाम प्रतियोगिताएं और रचनात्मक गतिविधियां होंगी, वहीं रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी। सुबह शाम आरती और अन्य कार्यक्रम होंगे। 31अगस्त व 1 सितम्बर को सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। 2सितम्बर को झोड़ा प्रतियोगिता होगी जबकि 3सितंबर को मां नन्दा सुनंदा का डोला भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ निकलेगा।इस बार अमित साह राजा की भूमिका निभा रहे हैं।
कदली शोभा यात्रा में मां नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति अध्यक्ष अंशुल साह, संरक्षक हरीश लाल साह, भुवन साह, हीरा सिंह रावत,विमल सती , दिनेश तिवारी, गिरीश भगत,भुवन साह,मुकेश साह, अजय कुमार, जगदीश अग्रवाल, प्रमोद कांडपाल, सौरभ अग्रवाल,गौरव तिवारी, दीपक पंत, दीपक बिनवाल,,राजेन्द्र पंत,मोहन नेगी, पावस जोशी,दीपक पंत,मनीष चौधरी,निकेत जोशी, रामेश्वर गोयल,अगस्त साह,संजय पंत,विमल भट्ट, यतीश रौतेला,पंकज शाह, राजीव साह,सोनू सिद्दीकी,शेर सिंह राणा , निखिल कुमार आदि मौजूद थे।






