उच्च न्यायालय के उद्यान घोटाला सीबीआई जांच आदेश में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का नाम आने से कांग्रेस हुई हमलावर, गांधी चौक में विधायक का फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-उद्यान विभाग घोटाला मामले में उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को दिए सीबीआई जांच के आदेश में रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का भाई सहित नाम आने के बाद कांग्रेस पूरी तरह हमलावर रुख अपना चुकी है। रानीखेत में आज कांग्रेस ने विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का पुतला दहन किया।

नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पूर्वाह्न यहां गांधी चौक में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का पुतला दहन किया। इस दौरान नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के उद्यान घोटाला प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश में डॉ प्रमोद नैनवाल व उनके भाई का जिक्र आने से रानीखेत क्षेत्र की छवि को बट्टा लगा है। कहा कि ज़ीरो टाॅलरेन्स की बात करने वाली भाजपा सरकार के विधायकों का नाम आये दिन घोटालों, गुण्डागर्दी व महिलाओं के साथ दुराचार के मामलों में जुड़ता रहा है। इसी कड़ी में उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच आदेश में स्थानीय विधायक का नाम आना निंदनीय है। आरोप लगाया कि ‘‘नशा हटाओ-पलायन रोको’’ का नारा देने वाले स्थानीय विधायक के शह पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शराब कारोबारी खूब फल-फूल रहे हैं। कार्यकर्ताओं के विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल के इस्तीफे की मांग की।
वक्ताओं ने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के न्यायालय पर पूरा भरोसा है, आशा जताई की जल्द से जल्द सी0बी0आई0 जाँच को पूरा करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष गीता पवार ने और संचालन नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख हीरा सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश आर्या, काॅडिनेटर कुलदीप कुमार, एस0सी0 जिलाध्यक्ष ललित मोहन आर्या, ब्लाॅक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पंकज गुरुरानी, हाॅकी संघ जिलाध्यक्ष अगस्त लाल साह, यतीश रौतेला, चन्दन बिष्ट, गोविन्द सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र पवार, मो0 मेहराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता