रानीखेत में फागोत्सव के तहत महिला होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता 9मार्च रविवार को, सांस्कृतिक समिति का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सांस्कृतिक समिति द्वारा 9 मार्च रविवार को नगर में फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं की होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता होगी जिसमें विजेता टीमों को नगद राशि एवं ट्राफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग 17 मार्च से

सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने बताया कि रविवार नौ मार्च को समिति द्वारा पहली बार फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं की होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें नगर‌ व क्षेत्र की महिला होल्यारों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। होली गायन शोभायात्रा पूर्वाह्न 11बजे सुभाष चौक से शुरू होगी और सदर बाजार होते हुए शिव‌मंदिर पहुंचेगी। शिव मंदिर परिसर में मंचीय कार्यक्रम होंगे जिसमें महिला टोलियां प्रतियोगात्मक रुप में होली गायन और स्वांग अभिनय की प्रस्तुति देंगी। प्रतियोगिता में नैनीताल , अल्मोडा़, द्वाराहाट ,रानीखेत नगर सहित आस-पास के ग्रामांचल की महिला प्रतिभाग कर रही है। सांस्कृतिक समिति द्वारा फागोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फागोत्सव के क्रम में 10मार्च को पुरूषों की खड़ी होली गायन का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए भूमि चयन पर अधिकारियों की ली बैठक