देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का धरना जारी, रामनवमी पर श्रीराम व मां दुर्गा से लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने और अवैध शराब की बिक्री के विरोध में क्षेत्र की महिलाओं का धरना-प्रदर्शन 19वें दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर महिलाओं ने रामनवमी के अवसर पर श्रीराम और मां जगदम्बा से प्रार्थना की कि जो जनप्रतिनिधि और प्रशासन के नुमाइंदे हमारे क्षेत्र में शराब की भट्टी खोलकर और शराब माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं और हमारे घरों में जहर परोस रहे हैं उन्हें उनके कर्मों की सजा देना। प्रार्थना की कि हमारे क्षेत्र में हमारे बच्चों के जीवन में में नशा रूपी जहर कभी दस्तक न दे पाए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2025प्रतियोगिता 11से 13अप्रैल तक होगी, कुमाऊं भर से 53 खिलाडी़ कर रहे प्रतिभाग

धरना प्रदर्शन में हिमांशु कुमार आर्या, सुशीला ,हिमानी तुलसी, पिंकी ,भागुली देवी ,भगवती भट्ट ,शकुंतला, कमला, लक्ष्मी बिष्ट, कविता गोसाईं, कमला देवी, हेमा, सरिता, दीपा, नंदी देवी , आदि शामिल रहे।