ताडी़खेत की यशोदा कांडपाल ने केरल में आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्पर्धाओं में जीते पदक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकंडरी विद्यालय स्टेडियम कुन्नामकुलम त्रिशूर में आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025में यशोदा कांडपाल ने तीन स्पर्धाओं में सिल्वर व कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र व राज्य का नाम रौशन किया है।यशोदा विकासखण्ड ताड़ीखेत के राजूहा पौड़ा कोठार में शिक्षिका हैं।

केरल में त्रिशूर जनपद के कुन्नामकुलम में इकतीस जनवरी से तीन फरवरी तक आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025में यशोदा कांडपाल ने ऊंची कूद और हर्डल सौ मीटर में रजत पदक और त्रिपग स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर एक बार फिर क्षेत्र व राज्य का नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जैविक उत्पादों के बिक्री केंद्र 'देव भूमि कार्नर ' का केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया शुभारंभ

ध्यातव्य है कि इससे पूर्व 2023में तृतीय खेलो मास्टर्स गेम्स दिल्ली में यशोदा कांडपाल ने ऊंची कूद और त्रिपद कूद में स्वर्ण पदक जीते। इतना ही नहीं,यशोदा कांडपाल इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल कर चुकी है। इसके अलावा शैक्षणिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से भी‌ उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उनकी उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत,ब्लॉक प्रशासक हीरा रावत, ब्लॉक खेल समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट, मनमोहन देव, अजय चंद आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  रत्नेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक व माघी खिचड़ी के भंडारे का आयोजन,सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर किया प्रसाद ग्रहण