11वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की कड़ी में न्याय पंचायत जैनोली रामलीला मैदान मे योग शिविर का आयोजन

रानीखेत– -11वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की कड़ी में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में डा. संजय श्रीवास्तव एम. ओ. सी एच. S.A.D. पिलखोली द्वारा न्याय पंचायत जैनोली रामलीला मैदान मे योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती उषा मेहरा व विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन तिवारी को गरिमा फर्त्याल योग अनुदेशक द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
डा. संजय श्रीवास्तव द्वारा संचालन करते हुए योग से होने वाले फायदे के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई
योग गरिमा फर्त्याल द्वारा कराया गया।अंत मे शांति पाठ कर लोगों को योग करने की शपथ दिलाई गई।शिविर में 24 ग्रामीणों नें भाग लिया।




