जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में योग क्लस्टर कार्यक्रम शुरू,14 नवोदय विद्यालय कर रहे हैं प्रतिभाग

ताड़ीखेत(अल्मोड़ा )जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत में दो दिवसीय (2 – 3 अगस्त ) योग क्लस्टर कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी कमांडेंट देवाशीष पल ने किया। कार्यक्रम में 13 नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि श्री देवाशीष पल (कमांडेंट, एसएसबी सीमांत मुख्यालय, रानीखेत) ने दीप प्रज्वलन कर की। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं उत्तराखंड के पारंपरिक क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया।विद्यालय के प्राचार्य डी.एस. रावत ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों का स्वागत करते हुए योग के महत्व को रेखांकित किया।विशेष अतिथि प्रोफेसर पुष्पेश पांडे प्राचार्य गवर्नमेंट कॉलेज रानीखेत एवं श्री संजीव डिमरी (असिस्टेंट कमाडेंट एस एसबी रानीखेत )ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चीफ़ कोच अरविंद कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास में तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन में श्रीमती अनुराधा शर्मा और इफ्तिखार अहमद ने प्रमुख आयोजक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम संचालन का उत्तरदायित्व डी.सी. जोशी और श्रीमती ज्योति बोहरा ने अत्यंत कुशलता से निभाया।
इस अवसर पर विद्यालय के कई सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही, जिनमें श्रीमती दीपिका मेहरा, आदिल खान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में लाखन सिंह राणा ने संपूर्ण आयोजन की निगरानी और समन्वय में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
कार्यक्रम के दौरान समूह योग प्रदर्शन, योगासन प्रतियोगिता, ध्यान एवं प्राणायाम सत्र जैसे विभिन्न योगीय गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न जवाहर नयोदय विद्यालय से मार्गरक्षक के रूप मे आए शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।
3 अगस्त को समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भेंट किए जाएंगे तथा 30 चयनित छात्र एवं छात्राओं को संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता (6 से 7 अगस्त ) में जवाहर नवोदय विद्यालय जालौन (उत्तर प्रदेश)में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा । निर्णायकों में नरेंद्र सिंह भैसोड़ा केंद्रीय विद्यालय रानीखेत और चंदन सिंह फर्त्याल रिसर्च स्कॉलर फिजिकल एजूकेशन गवर्नमेंट कॉलेज रानीखेत रहे। अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।यह योग क्लस्टर कार्यक्रम न केवल एक प्रतिस्पर्धात्मक आयोजन रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सांस्कृतिक विकास का एक आदर्श मंच भी बना।



