योग निरोगी रहने की कला:विमला रावत
रानीखेत (प्रकृतलोक न्यूज) आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां महिला पतंजलि द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।सरस्वती उच्चत्तर मा.विद्यालय में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में विभिन्न योग आसनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महिला पतंजलि की जिला संगठन मंत्री विमला रावत ने कहा कि ‘योग स्वस्थ जीवन जीने की कला है,वैज्ञानिक युग में भी निरोगी रहने की इस प्राचीन विधा को कोई नकार नहीं पाया है इसके बरक्स पाश्चात्य देश भी आज योग की उपयोगिता समझ चुके हैं।’ इस अवसर पर बच्चों की निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसके प्रतिभागी बच्चों को महिला पतंजलि की जिला संगठन मंत्री विमला रावत व तहसील प्रभारी सुनीता डाबर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने योग की महत्ता और बाबा रामदेव का इसके प्रसार में योगदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में श्रीमती तनूजा साह,मीनू चौधरी,वीरांगना साह,रेखा आर्य,मीनू आर्य,श्रेया सती,कोमल राज,सुहानी नुसरत हसन,स्तुति तलरेजा,अनु सोनकर आदि मौजूद रहे।