स्व.जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने ऑनलाइन माध्यम से योगा डे मनाया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्व.जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से योगा डे मनाया गया। इस आयोजन में स्वयंसेवकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ‘मानवता के लिए योग’ को पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से उकेरा गया। साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन ऑनलाइन माध्यम से करके प्रदर्शित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने योग के प्रादुर्भाव एवं महत्व के बारे में जानकारी दी ।भाषण प्रतियोगिता में रेनू रावत प्रथम दीक्षा पांडे द्वितीय एवं आकांक्षा जोशी तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, भारती त्रिपाठी द्वितीय एवं दीक्षा तृतीय स्थान पर रही ।योग मुद्रा को सुव्यवस्थित एवं नियम पूर्वक प्रदर्शित करने में मनीष जोशी ने प्रथम व हर्षिता अधिकारीव रेनू रावत ने द्वितीय विद्या जलाल व हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार,डा.पारूल भारद्वाज एवं डा.कमला बिष्ट उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर