रानीखेत, देहरादून, पिथौरागढ़ बनबसा, हेमपुर, रुड़की, जोशीमठ, लैंसडाउन, क्लेमेंट टाउन और रायवाला में योग कार्यशालाएं आयोजित हुई

ख़बर शेयर करें -

8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व, उत्तराखंड सब एरिया और इसकी इकाइयों के सभी रैंकों और परिवारों ने 30 मई 2022 को देहरादून, पिथौरागढ़, रानीखेत, बनबसा, हेमपुर, रुड़की, जोशीमठ, लैंसडाउन, क्लेमेंट टाउन और रायवाला में योग कार्यशाला आयोजित की।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नगर पालिका,सुचेतना एनजीओ और एन एस एस ने किया वृक्ष पौधों का रोपण

देहरादून में आरोग्यधाम, वेलनेस सेंटर ऋषिकेश के डॉ अमृत राज द्वारा एईपीटीए देहरादून में स्टेशन के सभी रैंकों और परिवारों के लिए योग कार्यक्रम संचालित किया गया। सभी ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। डॉ अमृत राज ने उपस्थित लोगों को योग के इतिहास और नियमित योग के विभिन्न लाभों के संबंध में शिक्षित किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एस के जेम्स का निधन, विद्यालय शोक में डूबा, श्रद्धांजलि सभा हुई

कार्यक्रम के समापन पर मेजर जनरल संजीव खत्री, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया द्वारा डॉ अमृत राज को सम्मानित किया गया।