आर्मी पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस वाद- विवाद प्रतियोगिता,नीलकंठ,नंदादेवी व त्रिशूल सदन रहे प्रथम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में हिंदी विभाग की ओर से इंटर हाउस वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘इंटरनेट युवाओं की रचनात्मकता पर लगा रहा है लगाम’ रहा। प्रतियोगिता में 4 सदनों नीलकंठ, नंदा देवी, त्रिशूल, एवं कामेट ने प्रतिभाग किया ।पक्ष में विचार प्रस्तुत करने पर नीलकंठ सदन की मीनाक्षी उपाध्याय तथा नंदा देवी सदन की खुशी जोशी प्रथम रहे। विपक्ष में नमन सती त्रिशूल सदन एवं इंटर इंटर्जेक्टर के रूप में कामरेड सदन की वैष्णवी बिष्ट प्रथम स्थान पर रहे। साथ ही प्राथमिक विद्यालय विभाग में ‘कविता वाचन प्रतियोगिता’ में नायसा (नीलकंठ) हर्षित (कामेट)रूही (नीलकंठ) सदन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।हिंदी शिक्षिका रश्मि तिवारी के द्वारा इंटरनेट का सही उपयोग विषय पर विचार प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ,गरिमा भंडारी ,देव सिंह ,प्रतिभा अवस्थी, गीता लुंठी,भावना ,आशा बिष्ट ,बृजेश जोशी ,कैलाश चंद्र ,मनोज पांडे एवं निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।