क्षैतिज आरक्षण मामले में रानीखेत में आप का प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- आम आदमी पार्टी राज्य की बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही।राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के सवाल पर आज आप के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए उसे कटघरे में खडा़ किया।
यहां गांधी चौक में आप के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए क्षैतिज आरक्षण मसले पर सरकार की विफलता पर उसे जमकर कोसा। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में दिए जा रहे क्षैतिज आरक्षण का मामला २०११से उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। सरकार की कमजोर पैरवी के कारण मार्च २०१८में उच्च न्यायालय ने इसे निरस्त कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि वह न्यायालय केआदेश को निष्प्रभावी बनाने के लिए विधान सभा में विधेयक लाकर कानून बनाती या फिर उच्चतम न्यायालय में इस आदेश को चुनौती देने के लिए उसका दरवाजा खटखटाती,लेकिन इसके बरक्स सरकार ने २०१८में उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद शासनादेश निकाल इस आरक्षण को ही समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला

क्षैतिज आरक्षण मामले में हुए आप के इस प्रदर्शन में आप नेता जगदीश जोशी, संगठन मंत्री संजीव ,मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, हितेंद्र अधिकारी, त्रिलोक बिष्ट, सोबन सिंह बोरा, हेम राम, पप्पू भाई, उमेश भट्ट रियाज खान, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। रहे।