पी. एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में युवा संसद का आयोजन, पक्ष-विपक्ष‌में हुई जोरदार बहस

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाटपी. एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में युवा संसद का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय की शिक्षिका दीपा उपाध्याय एवं प्रवीणा के निर्देशन में क्रमशः छात्रा खुशबू ने प्रधानमंत्री, मीनाक्षी ने स्पीकर,रिया ने वित्त मंत्री, पूजा ने शिक्षा मंत्री ,दिया ने रक्षा मंत्री ,जयलक्ष्मी ने समाज एवं बाल कल्याण मंत्री एवं समृद्धि पांडे ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  ताडी़खेत में दो दिवसीय 25वीं ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन 25विद्यालयों के 500प्रतिभागियों ने की शिरकत

युवा संसद सत्र में नए युवा सांसद को शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।छात्रा युवा संसद- पटल पर विभिन्न प्रकार के प्रश्नों,अनुपूरक प्रश्नों को रखा गया और पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस भी हुई।विपक्ष द्वारा पुरानी पेंशन, पेपर लीक,महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए। साथ ही सत्ताधारी पक्ष ने भी सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। छात्राओं द्वारा बड़े शानदार ढंग से सत्र का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सोनिका नेगी द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। इस अवसर पर एस.एम.सी अध्यक्ष हंसी बिष्ट सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में छप्पन भोग का आयोजन, कुंदन गिरी और गौरव भट्ट को सामाजिक सम्मान से नवाजा गया