श्री शिवमंदिर धर्मशाला समिति द्वरा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों को दिया गया परामर्श
रानीखेतः यहां श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति, रानीखेत के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन पंचेश्वर हॉल शिव मंदिर, रानीखेत में किया गया। जिसमे डॉ० हरप्रसाद, MPT(ORTHO) MIAP LAGER SPELICEST , USA & GERMANY एवं डॉ० पी०एस० मंडल MPT, (MUSCURLAR DISOREDR & SPORTS INJURY) द्वारा बिना सर्ज़री के घुटने के दर्द, स्लिप डिस्क, सायटिका के दर्द से परेशान मरीजों को परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में लगभग 150 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत व जिला अध्यक्ष महेश आर्या, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, यतीश रौतेला आदि रहे।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडेय, सचिव अतुल कुमार अग्रवाल, अगस्त लाल साह, जगदीश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, चरन जसवाल, प्रदीप गुप्ता, संदीप चौरसिया, विजय शर्मा, प्रबंधक रमेश अधिकारी रहे।






कैंची धाम के रैस्टोरेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत
बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की