श्री शिवमंदिर धर्मशाला समिति द्वरा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों को दिया गया परामर्श
रानीखेतः यहां श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति, रानीखेत के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन पंचेश्वर हॉल शिव मंदिर, रानीखेत में किया गया। जिसमे डॉ० हरप्रसाद, MPT(ORTHO) MIAP LAGER SPELICEST , USA & GERMANY एवं डॉ० पी०एस० मंडल MPT, (MUSCURLAR DISOREDR & SPORTS INJURY) द्वारा बिना सर्ज़री के घुटने के दर्द, स्लिप डिस्क, सायटिका के दर्द से परेशान मरीजों को परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में लगभग 150 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत व जिला अध्यक्ष महेश आर्या, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, यतीश रौतेला आदि रहे।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडेय, सचिव अतुल कुमार अग्रवाल, अगस्त लाल साह, जगदीश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, चरन जसवाल, प्रदीप गुप्ता, संदीप चौरसिया, विजय शर्मा, प्रबंधक रमेश अधिकारी रहे।