रानीखेत में भव्य शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव सम्पन्न,दही-हांडी फोड़ कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र
रानीखेत: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा में आज नगर की विभिन्न युवा एवं बाल संस्थाओं ने भव्य झांकियां निकाली।इस अवसर पर व्यापार मंडल रानीखेत के तत्वावधान में दही-हांडी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलक राम वर्मा, शहर कोतवाल नासिर हुसैन मौजूद रहे।
नगर में तीन दिनी रात्रिकालीन श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी उत्सव का समापन आज भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि श्री शिव मंदिर एवं धर्मशाला कमेटी की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को आकर्षक ढंग से मनाए जाने और बाल झांकियों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से झांकी प्रतियोगिता और शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है।इस वर्ष नगर व्यापार मंडल ने भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की आयोजन परम्परा को भव्य बनाने के लिए अपने प्रयास भी इसमें शामिल किए ।इस क्रम में व्यापार मंडल ने भव्य झांकियों को पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ मुख्य बाजार में दही -हांडी कार्यक्रम आयोजित कियाजो शोभा यात्रा के अवसर पर आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर व्यापारमंडल पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपसचिव विनीत चौरसिया