ऊधमसिंह नगर में संपन्न कला महोत्सव में जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र-छात्राएं रहे अव्वल, अब लखनऊ संभागीय कला महोत्सव में लेंगे भाग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के चार छात्र-छात्राओं ने‌ स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ‌शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कला महोत्सव -2023में उत्तराखंड राज्य स्तर पर कला प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

उत्तराखंड के सभी जनपदों के जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित कला प्रतियोगिताओं मसलन शास्त्रीय (नृत्य भरतनाट्यम) में भूमि सिंह प्रथम रही, वहीं लोकनृत्य में अंजलि पपनै प्रथम रही। शास्त्रीय गायन में राहुल गैरोला और पारंपरिक गायन में गुंजन नेगी प्रथम स्थान रही।कला महोत्सव-2023ऊधमसिंहनगर में सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के संगीत शिक्षक डी सी जोशी ने बताया कि 29व 30सितंबर को उपर्युक्त सभी छात्र -छात्राएं लखनऊ संभागीय रीजनल स्तर पर कला महोत्सव में भाग लेंगे। विद्यालय की इस उपलब्धि पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन,आर टीम अल्मोड़ा गुरुदेव सिंह, विद्यालय प्राचार्य डीएस रावत,उप प्राचार्य व शिक्षकों, अभिभावकों ने‌संगीत शिक्षक व विजेता छात्र -छात्राओं को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)