स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो “के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी), देहरादून के तत्वावधान में “जीवन को हाँ, नशे को ना” अभियान के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिकारी, एन.सी.बी रहे।अपने उद्बोधन में उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि नशा रूपी दानव आज समाज में अपनi जड़े गहरी कर चुका है,जिसके फलस्वरूप देश का युवा वर्ग भ्रमित होकर ,नशे की गिरफ्त में आ रहा है।आज युवा पीढ़ी को इस नशे रूपी दानव की गिरफ्त से निकालना आवश्यक हो गया है।जिसके लिए युवाओं को स्वयं ही जागृत होना होगा। मुख्य वक्ता श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा “नशा मुक्त उत्तराखंड “हेतु उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्राची जोशी द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थी, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेंजर्स, एवं रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राएँ, तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में डॉ निर्मला जोशी,डॉ शंकर कुमार( एनसीसी आफिसर ), डॉ बी.बी.भट्ट,डॉ.बी.के.जोशी ,डॉ.सत्य मित्र,डॉ.बरखा रौतेला,डॉ.जवान सिंह रावत, डॉ.रुचि साह ,डॉ नीमा बोहरा,डॉ.नीतिका ,डॉ. धीरज खाती ,डॉ.रेखा भट्ट, डॉ. संगीता सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।



