हैंडी क्राफ्ट पर आधारित 21 दिवसीय उद्यमिता कौशल कार्यक्रम का बग्वालीपोखर में समापन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा – जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान (निसबड)क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा बग्वालीपोखर में स्थानीय महिलाओं हेतु हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर आधारित तीन साप्ताहिक उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन किया गया।

जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबन्धक रोहित पंत ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को स्थानीय रेशों तथा पत्तियों जैसे पीरूल, हेंप, बिच्छू घास इत्यादि पर आधारित हस्तशिल्प से आजीविका हेतु प्रेरित किया और जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रदत्त योजनाओं एवं अनुदान की जानकारी दी, उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया और बैंक ऋण आदि की जानकारी प्रदान की।
निसबड के वरिष्ठ परामर्शदाता राकेश पैन्यूली ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया और उद्यम एवं उद्यमिता की आवश्यकता पर बल दिया और इसे पलायन रोकने का सशक्त माध्यम बताया।
निस्बड की अतिथि मास्टर ट्रेनर प्रियंका बहुगुणा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के सरकारी योजनाओं में महत्व को बताया एवं बिच्छू घास,पीरूल,भीमल एवं भांग के रेशों से हस्तशिल्प के माध्यम से आजीविका संवर्धन को प्रेरित किया।
प्रतिभागियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा एवं राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था 'पर्वतीय कला केंद्र' दिल्ली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सी एम पपनैं

इस अवसर पर किरण चौधरी, आरती शाह, , भगवती गोस्वामी , दीपा, रजनी, तनुजा, बिमला, लक्ष्मी , गीता, भावना , रेनू बिष्ट, चंद्रा गोस्वामी लता, राधा, पूनम आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था 'पर्वतीय कला केंद्र' दिल्ली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सी एम पपनैं