रानीखेत में खेल स्टेडियम को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया नौटंकी का आरोप, कहा पूर्व चयनित पडौली भूमि पर बने स्टेडियम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत ने यहां बैठक कर रानीखेत में पूर्व से घोषित एवं प्रस्तावित खेल स्टेडियम को लेकर भाजपा सरकार पर भूमि चयन की नौटंकी करने का आरोप लगाया है।बैठक में 2015में इस‌ हेतु चयनित राज्य सरकार की भूमि पडौली कम्पार्टमेन्ट, निकट राय स्टेट में स्टेडियम निर्माण की मांग की गई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि खेल स्टेडियम के लिए भूमि पूर्व में चयनित पडौली कम्पार्टमेन्ट, निकट राय स्टेट में पूर्व विधायक करन माहरा द्वारा रानीखेत के विकास की दूरगामी सोच व अथक प्रयासों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से निवेदन कर अल्मोड़ा में की गई कैबिनेट में रानीखेत स्टेडियम को पास कराया। राज्य सरकार की इस‌ वनभूमि में स्टेडियम निर्माण हो सकता था।इसके लिए डी०पी०आर० जोकि लगभग 50-60 करोड़ की बनाई गई, जिसके लिए कांग्रेस सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये की टोकन मनी भी रिलीज़ कर दी गई थी किन्तु एक भाजपा नेता द्वारा वनों की अधिकता दिखा स्टेडियम निर्माण को अवरुद्ध कर दिया गया। जिसकी वजह से स्टेडियम निर्माण की फ़ाइल केंद्रीय वन विभाग किलियेरेन्स के लिए भेज दी गई, जोकि आज तक केंद्र में लंबित है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में साह-चौधरी समाज की होली में महिलाओं ने होली गीतों से माहौल में स्वरों के रंग घोले

रानीखेत कांग्रेस की बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक से नई भूमि चयन का ड्रामा न करते हुए पूर्व में चयनित भूमि “राय स्टेट के समीप पडौली कम्पार्टमेन्ट” में ही रानीखेत के खेल प्रेमी व जनता की भावनाओं को देखते हुए लंबित फ़ाइल का केंद्र से निस्तारण कर पूर्व चयनित भूमि में स्टेडियम का निर्माण प्रारम्भ करवाएं। जिसके लिए रानीखेत के सभी कांग्रेसजन, खेलप्रेमी व रानीखेत की जनता उनके प्रयासों की सराहना करेगी।कहा कि अभी तो केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें है, अभी तो माननीय विधायक बहुत ही आसानी से केन्द्र में लंबित फ़ाइल को क्लियर करवा सकते हैं।वक्ताओं ने यह भी कहा कि रानीखेत का एन०सी०सी० ग्राउंड स्टेडियम के लिए उपयुक्त नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में साह-चौधरी समाज की होली में महिलाओं ने होली गीतों से माहौल में स्वरों के रंग घोले

बैठक में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पाण्डेय, ब्लॉक प्रशासक हीरा सिंह रावत, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, नगर महिला अध्यक्ष नेहा माहरा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश मनराल व उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में साह-चौधरी समाज की होली में महिलाओं ने होली गीतों से माहौल में स्वरों के रंग घोले