पी जी कॉलेज रानीखेत में महिंद्रा संस्थान के ‘नान्दी’ समूह द्वारा छात्र- छात्राओं हेतु 6 दिवसीय निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम शुरू
रानीखेत– स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में महिंद्रा संस्थान के ‘नान्दी’ समूह द्वारा छात्र- छात्राओं हेतु 06 दिवसीय निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम का आज सोमवार को शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया। इस 06 दिवसीय कार्यक्रम में रोजगारपरक सम्बन्धी महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिये जाने हैं जिनमें संचार कौशल, जीवन कौशल, धन प्रबंधन, तकनीकी ज्ञान, आलोचनात्मक विश्लेषण, समूह प्रस्तुतीकरण तथा साक्षात्कार अभ्यास मुख्य हैं ।
समारोह में करियर कॉउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ0 दीपा पांडे ने नान्दी समूह के प्रशिक्षक नवीन थपलियाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 बरखा रौतेला ने किया। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में विभिन्न संकायों के करीब 85 छात्र- छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 निधि पांडे , डॉ0 रश्मि रौतेला, डॉ0 कोमल गुप्ता, डॉ0 रोहित जोशी, डॉ0 राहुल चंद्रा, डॉ0 निहारिका बिष्ट आदि उपस्थित रहे।