छावनी से मुक्ति की लड़ाई को हुए 64 दिन, संघर्ष समिति ने छावनी परिषद के निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल
रानीखेत: छावनी परिषद से आज़ादी को लेकर यहां गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन 64वें दिन भी जारी रहा।
आज रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने छावनी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी एवं गाँधी पार्क के मरम्मत कार्य में हो रहे विलम्ब को लेकर छावनी मुख्य अधिशासी अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया।
कहा कि पर्यटन सीज़न में गाँधी पार्क का कार्य इतना समय बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हुआ है, जिससे शहर की सुंदरता पर बट्टा लग रहा है।



रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित