राइका शेर में धूमधाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, मुख्य अतिथि जिपं सदस्य धन सिंह रावत ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत
रानीखेत आज राजकीय इंटर कॉलेज शहर में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य ताड़ीखेत श्री धन सिंह रावत मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट द्वारा की गई। सर्वप्रथम ध्वज फहराने के पश्चात विद्यालय के सभी हाउस द्वारा परेड के माध्यम से ध्वज को सलामी दी गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं भाषण प्रस्तुतियां दीं गईं। मुख्य अतिथि धन सिंह रावत द्वारा सत्र 2022-23 की परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।। फल्दाकोट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह फर्त्याल द्वारा हाईस्कूल परिषदीय परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी प्राप्त कुल 9 छात्र-छात्राओं को ₹500 प्रति छात्र की दर से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया तथा भविष्य में भी पुरस्कृत करने हेतु आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बालम सिंह करायत, भूतपूर्व ग्राम प्रधान श्री त्रिलोक सिंह रावत, विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य श्री महिपाल सिंह नेगी, श्री मनोज कुमार जोशी आदि द्वारा संबोधित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों, अध्यापकों अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया गया एवं मिष्ठान वितरित कर सौहार्द्पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन किया गया
इस अवसर पर श्री ललित कुमार ,श्रीमती गीता गोस्वामी , श्री भुवन चंद्र तिवारी,श्री प्रदीप कुमार भारती, श्रीमती रितु, श्रीमती रोशनी चौहान, श्री वीरेंद्र कुमार ,श्रीमती दीपा बुधोड़ी ,श्रीमती विशाखा ,श्री हितेश कपिल, श्री शंकर सिंह बिष्ट, श्री नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।