राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना, रंगारंग कार्यक्रम हुए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह चिलवाल द्वारा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सूली में लटकाए जाएं कोलकाता की घटना के आरोपी : अनुपम

मुख्य अतिथि ललित मोहन पांडे महाप्रबंधक ओरियन मैटल फैक्ट्री ताड़ीखेत, विशिष्ट अतिथि पप्पी मेहता सामाजिक कार्यकर्ता व ललित बोरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष श्रीमती रितु भी उपस्थिति रही। विद्यालय परिसर में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत बीरशिवा स्कूल के बच्चों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को राखी बाँध कर मनाया भाई -बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन

मंच का संचालन कक्षा 10 की छात्रा कुमारी जान्हवी चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को मिष्ठान व पुरस्कार वितरित किए गए।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शम्भू गिरी गोस्वामी , बहादुर सिंह बिष्ट , नरेश कुमार त्रिपाठी , मनोज कुमार , संदीप गोरखा, मनमोहन देव और श्रीमती दीपा आर्य तथा बीएड प्रशिक्षु कुमारी मुस्कान ,कुमारी पूजा , पत्रकार राजेन्द्र बिष्ट उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कोलकाता रेप केस को लेकर छात्र -छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर फूटा आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *