कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ रानीखेत में डॉक्टर्स का कैंडल मार्च, पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कोलकाता रेप कांड मामले को लेकर देशभर में डॉक्टरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। IMA के 24 घंटे की हड़ताल के ऐलान के क्रम में रानीखेत में जीएसएम राजकीय चिकित्सालय व निजी चिकित्सालय के डॉक्टर्स और चिकित्सा कर्मियो ने कैंडल मार्च निकाल कर नगर के मुख्य बाजार में घटना के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। मार्च में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और मौत के खिलाफ अलग-अलग शहरों में हो रहे प्रदर्शन की तरह रानीखेत में भी डॉक्टर्स सड़क पर उतरे,डॉक्टर्स ने चिकित्सा कर्मियो व स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर राजकीय चिकित्सालय परिसर से कैंडल मार्च निकाला और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की। कैंडल मार्च के समापन पर ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित