केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में तन्मयता और एकनिष्ठता के साथ मनाया गया 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय रानीखेत परिसर में कुल 1137 विद्यार्थियों ने एकसाथ योग अभ्यास किया, जिसमे 614 छात्र और 523 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत गणपति पंडाल में आरती में ‌उमड़े श्रद्धालु, चेली ब्वारी ग्रुप की‌‌ समूह नृत्य प्रस्तुति ने‌ लूटी वाह-वाही

विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण शर्मा,श्री संजय रावत, श्री बलवंत सिंह मनराल, श्री गौरव मिश्रा,श्रीमती हेमंती नित्वाल, श्री राकेश चावला, श्री प्रेम प्रकाश, श्री लखन कुमार, श्री कमलेश सिंह, श्रीमती दीप्ती, सुश्री नीता पांडे, श्रीमती किरन पांडे सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के साथ योग अभ्यास में प्रतिभाग किया।
योग क्रियाओं में मार्गदर्शन श्री ललित सिंह बिष्ट और सुश्री फिलोमिना पैट्रिक ने किया वहीं मंच संचालन श्री नरेंद्र सिंह भैसोड़ा योग प्रशिक्षक ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  गणपति विसर्जन यात्रा के साथ चिलियानौला में गणेश महोत्सव का समापन, अपनी भव्यता की छाप छोड़ गया तीन दिनी महोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *