रानीखेत‌ के जरूरी बाजार में गुलदार की चहलकदमी से दहशत, गत रात्रि और आज तड़के सुबह दिखा गुलदार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– शुक्रवार की रात नगर के रिहायशी इलाके में एक बार फिर गुलदार की धमक देखी गई। नगर के सबसे घने रिहायशी इलाके जरूरी बाजार में रात्रि करीब ग्यारह बजे गुलदार को टहलते हुए देखा गया। गुलदार ने एक जानवर को भी‌अपना निशाना बनाया सुबह सवा‌ चार‌ बजे भी‌ स्थानीय कुछ लोगों ने गुलदार को टहलते देखा। उन्होंने बताया गुलदार के मुंह में खून लगा था। नगर के रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

Ad Ad Ad Ad