छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए 187वें दिन भी धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे नागरिक
रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका में विलय करने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन आज 187वें दिन भी जारी रहा।
यहां गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में छावनी से आज़ादी हासिल करने के लिए रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों का धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा।आज धरने के बाद नगर के व्यापारी सुरेश वर्मा*माइकल*के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन