उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिताओं का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में भव्य आयोजन सम्पन्न
रानीखेत, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग तथा 16अक्टूबर को वरिष्ठ वर्ग की द्वि- दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार ,संवर्धन एवं संरक्षण के लिए तथा शिक्षा को छात्रों की अंतर्निहित शक्तियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ ।
प्रतियोगिता में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता, संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता तथा संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता कुल छह प्रतियोगिताएं हुईं।
प्रथम दिवस 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ श्री चूड़ामणि हर्बोला सेवानिवृत्त संस्कृत प्रवक्ता , मुख्य अतिथि डॉक्टर बबीता कांडपाल सहायक प्राध्यापक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य कैण्ट इंटर कॉलेज श्री ललित मोहन आर्या, श्रीमती विमला बिष्ट प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत , तथा श्री प्रकाश चंद्र तिवारी प्रवक्ता विकास खंड संयोजक संस्कृत प्रतियोगिता के कर कमलों द्वारा किया गया। विकासखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखंड के अशासकीय शासकीय , संस्कृत विद्यालय तथा निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। अति दूरस्थ विद्यालयों से भी प्रतिभागी छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंत्रमुग्धकारी , प्रकर्षक और सम्मोहक प्रदर्शन किया गया। श्री चूड़ामणि हर्बोला, श्रीमती विमला बिष्ट, डॉ बबीता कांडपाल द्वारा संस्कृत तथा हिन्दी भाषा में छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया गया।
दिनांक 15 अक्टूबर को सम्पन्न कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में रा बा इ का रानीखेत प्रथम, अटल उत्कृष्ट राइका भुजान द्वितीय तथा राइका चौकुनी तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने प्रथम, गोविंद बल्लभ स्प्रिंग फील्ड स्कूल रानीखेत ने द्वितीय तथा राइका बंगोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता में श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत प्रथम , आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत द्वितीय तथा नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत तृतीय स्थान पर विजेता रहे। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राइका भुजान प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत द्वितीय तथा कैण्ट इंटर कॉलेज रानीखेत तृतीय स्थान पर रहे।कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में श्री राम संस्कृत विद्यापीठ ने प्रथम , आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने द्वितीय तथा गोविंदबल्लभ स्प्रिंग फील्ड स्कूल रानीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में राबाइका ताड़ीखेत प्रथम, स्प्रिंग फील्ड स्कूल द्वितीय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर विजेता रहे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं को अकादमी की तरफ से प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
द्वितीय दिवस दिनांक 16 अक्टूबर को सुसम्पन्न वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में नेशनल इ का रानीखेत प्रथम,रा बा इ का ताड़ीखेत द्वितीय तथा राइका देवलीखेत तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में रा इ का चौकुनी ने प्रथम,रा बा इ का रानीखेत ने द्वितीय तथा कैन्ट इ कालेज रानीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता में श्री राम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत प्रथम ,रा इ का देवलीखेत द्वितीय तथा नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत तृतीय स्थान पर विजेता रहे। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में रा बा इ का ताड़ीखेत प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत द्वितीय तथा कैण्ट इंटर कॉलेज रानीखेत तृतीय स्थान पर रहे।
संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता मे रा बा इ का रानीखेत ने प्रथम , रा इ का देवलीखेत ने द्वितीय तथा रा इ का कुनेलाखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूह नृत्य वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में राबाइका ताड़ीखेत प्रथम, रा बालिका इ का रानीखेत द्वितीय तथा नेशनल इण्टर कालेज रानीखेत तृतीय स्थान पर विजेता रहे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं को अकादमी की तरफ से प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला बिष्ट द्वारा संपन्न हुई। मुख्य अतिथि श्री राहुल आनन्द आई ए एस संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत , प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी , डॉक्टर बबीता कांडपाल , सहायक प्रोफेसर, संस्कृत विभाग , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, विशिष्ट अतिथि डॉ वी सी कुमावत , डॉ पंकज पाण्डे क्षेत्रीय आयु.अनुसंधान संस्थान, प्रधानाचार्य देवलीखेत रमेश चन्द्र भट्ट एवं कैण्ट इण्टर कॉलेज श्री ललित मोहन आर्य ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया , संस्कृत के उत्थान एवं विकास के लिए अपने ओजपूर्ण विचार प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम की गरिमा में श्रीवृध्दि की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश चंद तिवारी प्रवक्ता , विकास ताड़ीखेत, श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, श्रीमती मीरा नेगी के के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विकासखंड ताड़ीखेत के छात्र- छात्राओं के साथ उनके दल शिक्षक, निर्णायक तथा प्रकाश चन्द्र, सुधा टम्टा , डॉ गरिमा , चंद्रशेखर बुधोड़ी, पुष्कर जोशी , दीपक बुधोड़ी, खीमानंद जोशी , प्रकाश चंद्र, योगेश कुमार तिवारी, विनय मोहन जोशी , संजय कुमार पांडे मीना मेहरा श्रीमती सुनीता लोहनी, राहुल कुमार मिश्रा, विजया तिवारी, रेनू उपाध्याय प्रियंका अधिकारी, गीता राणा भवन चंद तिवारी उषा उपाध्याय, प्रकाश चंद तिवारी, मीनाक्षी उप्रेती, हेमा बोरा, सुधा टम्टा, डॉक्टर गरिमा, दर्शना शाह, मीरा नेगी कृष्ण कुमार उपाध्याय ,रमेश पपनै ,मीरा नेगी, श्याम सुंदर आर्या , ज्योति मौलेखी , प्रियंका अधिकारी, ऋतु जोशी, विमला जोशी, नवीन चंद्र जोशी, अंजनी मेहरा, दीपा बुधोड़ी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।