गोल्फ़ कोर्स और झूलादेवी-चौबटिया सड़क खुलवाने के लिए कांग्रेस ने जिलाधिकारी को भेजा आभार पत्र

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आज नगर कांग्रेस कमेटी ने गोल्फ कोर्स एवं चौबटिया-झूलादेवी सड़क मार्ग नागरिकों एवं सैलानियों के लिए खुलवाने, एन०सी०सी० ग्राउंड को प्रशासन को सौंपे जाने हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन्हें नायब तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा माध्यम से आभार पत्र प्रेषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन


पत्र सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, महिला नगर महासचिव कुसुम लता जोशी, महिला सचिव माधवी जयाल, विश्व विजय सिंह माहरा, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, सुरेन्द्र सिंह पवार, जिलाध्यक्ष एस०सी० विभाग ललित मोहन आर्या आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई
Ad Ad Ad