रानीखेत में एक माह से संचालित नि:शुल्क लोक व शास्त्रीय संगीत कार्यशाला हुई संपन्न, प्रशिक्षणार्थियों ने दी गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां
रानीखेत -आज सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले एक माह से जारी लोक एवं शास्त्रीय संगीत निःशुल्क कार्यशाला का संगीत प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ । समापन समारोह में छावनी परिषद सभासद मोहन नेगी , कार्यशाला के संरक्षक, वरिष्ठ पत्रकार रंगकर्मी विमल सती और संगीत प्रशिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणर्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत गीत द्वारा स्वागत किया गया। प्रशिक्षणर्थियों द्वारा संगीत के प्रारंभिक ज्ञान की प्रस्तुति दी गई व विभिन्न राग क्रमशः राग बिहाग, राग दरबारी, राग यमन, राग वृंदावनी, सारंग की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। तबले पर संगत प्रदीप कुवार्बी द्वारा दी गई तथा कार्यक्रम के अंत में लोकगीत व रागों पर आधारित फिल्मी गीतों के माध्यम से कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
सभी प्रशिक्षार्थियों को शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे और रंगकर्मी विमल सती द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए। अतिथियों ने अपने संबोधन में निरंतर बच्चों के लिए नि: शुल्क संगीत कार्यशाला आयोजित करने के लिए संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी की लगन और समर्पण की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी बच्चों को संगीत कार्यशाला का लाभ मिलेगा। उन्होंने निरंतर तीन साल से कार्यशाला आयोजित करने के लिए श्रीमती मीनाक्षी का आभार जताया।
कार्यशाला में प्रत्येक वर्ग की आयु वर्ग के लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें लगभग 30 से 40 प्रतिभागी शामिल रहे। संचालन अनन्या अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी दत्त पांडे श्रीमती संचिता मैनाली, श्रीमती नेहा साह माहरा ,जीवन तिवारी, मनीष सद्भावना, देवकुमार के अतिरिक्त कई अभिभावक उपस्थित रहे।